कोतवाली के नजदीक एक ही दुकान में दूसरी बार हुई चोरी
देहरादून। पलटन बाजार में शहर कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने बर्तन की दुकान में हाथ साफ कर दिया। चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर गले में रखी डेढ़ लाख की रकम चोरी कर ली। शहर कोतवाली क्षेत्र पलटन बाजार में गुप्ता अंडरवर्ल्ड नाम से बर्तनों की दुकान है। रोजाना के तथा 4 अप्रैल की रात को दुकान मालिक सुशांत गुप्ता दुकान बंद कर घर चले गए। रात में चोरों ने छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने छत पर बने टीम के दरवाजे को काटकर चोरी की। चोरों ने गल्ले में रखे डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर लिए। सोमवार की सुबह मालिक दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता लगा। इसकी सूचना पर एसएसआई लोकेंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। दुकान मालिक सुशांत गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान में वर्ष 2017 में भी चोरी हुई थी।