Read in App


• Sat, 18 May 2024 3:50 pm IST


दो दिनों से धधक रहा है बनीगांव का जंगल ,वन संपदा को भारी नुकसान


लोहाघाट (चंपावत)। नगर के समीप बनीगांव का जंगल दो दिनों से जल रहा है। जंगल में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। जंगल में लगी भीषण आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। इधर जंगल में आग लगने से आस पास के क्षेत्र में चारों ओर धुआं ही धुआं फैला हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं।
बृहस्पतिवार सुबह अराजक तत्वों ने बनीगांव के जंगलों में आग लगा दी। तेज हवा के चलते आग ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मियों और वन कर्मियों के पसीने छूट गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बृहस्पतिवार रात भर और शुक्रवार को भी जंगल में आग की लपटें उठती रहीं। आग से उतीश, चीड़, देवदार, बुरांश, बांज, फल्यांठ आदि प्रजातियों के पौधों के साथ जड़ी बूटियों के पौधे जल कर राख हो गए। जंगल में लगी आग पर काबू न होने पर पर्यावरण प्रेमियों ने गहरी चिंता जताई है। रेंजर दीपक जोशी ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वों की खोजबीन की जा रही है।