Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 4:25 pm IST


पूर्णागिरि में हुई थी श्रद्धालु की मौत, जांच के आदेश


चम्पावत: दो दिन पहले पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की आकस्मिक मौत को लेकर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले में सीएमओ से कमेटी गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बीते रविवार रात यूपी के शाहजहांपुर से पूर्णागिरि माता के दर्शन को पहुंचा 16 वर्षीय दीपक वर्मा पुत्र विजय वर्मा की मेला क्षेत्र में चढ़ाई चढ़ते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर रास्ते में गिर गया। आसपास उपचार की व्यवस्था ना होने के कारण दीपक का चाचा सुदीप कुमार उसे करीब 7 किमी पैदल चल कर ठुलीगाड़ लाया। जहां से वाहन में बिठा कर उसे टनकपुर अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुख्य मेले में जहां लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचते हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई है। कहा कि अगर मौके पर नाबालिग किशोर को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। अब डीएम विनीत तोमर ने सीएमओ को कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि ती सदस्य कमेटी जांच के लिए गठित की गई है। जो तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।