कोतवाली ज्वालापुर पुलिस का खौफ क्षेत्र के अपराधियों में कितना है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वीवीआईपी इलाके में भी अब लोग गोलियां चलाने से गुरेज नहीं कर रहे. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम के बाहर का है. यहां ₹50,000 के लेनदेन को लेकर एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी. गंभीर हालत में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. मामले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है ।