देहरादून: हरिद्वार मेलाधिकारी दीपक रावत ने को मेला नियंत्रण भवन में महाकुंभ तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की। मेलाधिकारी ने आस्था पथ पर लीकेज को आज गुरुवार को ठीक कराने और अन्य कार्यों में तेजी लाकर सड़कों को यथाशीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि 22 फरवरी तक आस्था पथ का कार्य पूरा हो जाएगा। डामकोठी में रात-दिन कार्य करने और सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्रतिदिन निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी घाट सुरक्षा के कार्य 20 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। अपर गंगा कैनाल की रेलिंग का कार्य 70 प्रतिशत हो चुका है। मेलाधिकारी ने अखाड़ों में बनने वाले शौचालयों की प्रगति की भी जानकारी ली। चमकादड़ टापू पुल, सौल एरिया पुल, अस्थायी मीडिया सेंटर, ऋषिकुल एवं सप्त सरोवर में अस्थायी बस अड्डा के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि ये 25 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे।