कान्फेडरेशन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अर्द्धसैनिकों को सेना के समान सुविधाएं देने की मांग की है साथ ही सेवानिवृत्त अर्द्धसैनिकों और शहीद परिवारों के पुर्नवास व कल्याण के लिए राज्य में अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना और सम्मान राशि को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने की भी मांग की। इस संबंध में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल ले. जनरल गुरुमीत सिंह से मुलाकात की। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर पुलवामा शहीदी दिवस यानी 14 फरवरी को दिल्ली में राजघाट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का एलान किया है।