Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 11:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

मानवाधिकारों को चीन दिखा रहा ठेंगा, तिब्बत के 5 साल से छोटे बच्चों के साथ कर रहा ऐसा घिनौना काम...


चीन पूरे तिब्बत क्षेत्र में नागरिकों के डीएनए कलेक्ट कर रहा है। यहां तक कि चीन तिब्बत के पांच साल से कम उम्र के बच्चों के ब्लड सैंपल लेने में गुरेज नहीं कर रहा है।

मानवाधिकार निगरानी समूह की एक रिपोर्ट में बताया गया कि, चीनी अधिकारी पूरी तिब्बत में गंभीर अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। जाहिर है ये पहली बार नहीं है, जब चीनी अधिकारी तिब्बतियों का बायोमैट्रिक डाटा कलेक्ट कर रहे हैं। 2020 में ऑस्ट्रेलियाई रणनीतिक संस्थान रिपोर्ट की मानें तो चीन 2013 से ब्लड कलेक्ट करने के लिए मुफ्त शारीरिक परीक्षा की पेशकश कर रहा है। 

मौजूदा मामले में वह इन लोगों का डेटा कलेक्ट कर मनमानी कर सकेगा। हालांकि, चीनी अफसरों ने अपराधों के संदिग्धों के लिए ऐसी प्रक्रिया का बचाव किया है। लेकिन अधिकार समूह ने कहा कि, इससे निजी गोपनीयता अधिकार खतरे में पड़ेंगे। यहां तक कि चीन ने इस प्रक्रिया के लिए सार्वजनिक रूप से कोई सुबूत भी नहीं छोड़े हैं।