Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 6:10 pm IST


उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार पर लगाया भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप


अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कहा कि भूमाफिया पर्वतीय क्षेत्रों की जमीनों पर अतिक्रमण कर कब्जा रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री लैंड जिहाद पर सख्त एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. लेकिन भू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उपपा ने डांडा-कांडा भूमि की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि अवैध कब्जों के विरोध में जनता वर्षों से संघर्ष कर रही है. लेकिन मुख्यमंत्री धामी का लैंड जिहाद पर सख्त कार्रवाई की बात, लोगों को संघर्ष से भटकाने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी धर्म के लोगों ने कब्जा किया है तो उस पर अवश्य कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य में बड़े पैमाने पर भूमाफिया सत्ता के लोगों का संरक्षण लेकर जगह-जगह भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा जमा रहे हैं. नैनीसार, डांडा-कांडा, फलसीमा सहित अनेक स्थानों में भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. उनके खिलाफ सरकार व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.