Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Jun 2023 5:24 pm IST


नाप भूमि में खनन होने पर भड़की महिलाओं ने रोका काम


गरमपानी (नैनीताल)। खैरना-गरमपानी बाजार के पास बहने वाली शिप्रा नदी में खनन का कार्य चल रहा है। मंगलवार सुबह खनन के नाम पर नाप भूमि पर खनन शुरू होता देख आसपास की महिलाओं ने मौके पहुंचकर विरोध किया। उन्होंने नाप भूमि में खनन करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सूचना पर कोश्याकुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट और चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर घर जाने को कहा गया लेकिन महिलाएं मौके पर डटी रही और उन्होंने वापस जाने से मना कर दिया।विवाद को बढ़ता देख ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर वापस भेजा। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि खनन की आड़ में खनन करने वाले नाप भूमि को खोद रहे हैं जिसके चलते अब उनके घर की बुनियाद खतरे में आ गई है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से गलत तरीके से काम चल रहा है लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि मौके पर अवैध खनन की नापजोख कर चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान भरत जलाल, हरक सिंह, भैरव नैनवाल मीना देवी, मुन्नी देवी, हंसी देवी, शांति देवी, बसंती देवी आदि मौजूद रहीं।