गोपेश्वर: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि के साथ ही धाम में पंच पूजाओं के कार्यक्रम भी घोषित कर दिए गए। इसके अलावा केदारनाथ, द्वितीय केदार मध्यमेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ व चतुर्थ केदार रुद्रनाथ और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के चल विग्रह उत्सव डोली कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं। बदरीनाथ धाम में पंच पूजाएं 16 नवंबर से शुरू होंगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को गणेश मंदिर, 17 नवंबर को आदिकेदारेश्वर मंदिर, 18 नवंबर को खडग पुस्तक व वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा। कपाटबंदी से एक दिन पूर्व 19 नवंबर मां लक्ष्मी को मंदिर के गर्भगृह में आने का न्योता दिया जाएगा। इस दौरान देवस्थानम बोर्ड की ओर से वर्ष 2022 के लिए मेहता थोक के संजय मेहता व यमुना प्रसाद, भंडारी थोक के कल्याण सिंह भंडारी व कमदी थोक के मुरली सिंह पंवार को पगड़ी भेंट की गई। ये प्रतिनिधि अगले यात्राकाल में भगवान बदरी नारायण के भंडार सहित अन्य परंपराओं का निर्वहन करेंगे।