जिले के विभिन्न सेंटरों में 325 ने लगाई प्रीकॉशन डोज
जिले के विभिन्न सेंटरो पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 निशुल्क बूस्टर डोज लगाई गई। जिले के विभिन्न सेंटरों में तीसरे दिन 325 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। नोडल अधिकारी डॉ. दिपांकर डेनियल ने बताया कि बेस अस्पताल, राजकीय संग्रहालय, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, सीएचसी धौलादेवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला, स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना, स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत आदि में टीकाकरण जारी है।