Read in App


• Wed, 13 Jan 2021 3:45 pm IST


खुलासाः कैंट बोर्ड में बैंक लोन का बड़े स्तर पर हुआ है फर्जीवाड़ा


देहरादून। कैंट बोर्ड क्लेमनटाउन में बैंक लोन का बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। अभीतक 12 से ज्यादा ऐसे मामले आये हैं जिन्होंने कैंट बोर्ड का स्टाॅफ बताकर बैंक से लोन ले चुके हैं। कैंट बोर्ड क्लेमनटाउन के सीईओ अभिषेक राठौर ने लोन लेने वाले सभी कर्मचारियों का रिकाॅर्ड तलब किया है। 

सीईओ राठौर ने कहा कि कुछ दिन पहले कमल कुमार पुत्र साधुराम द्वारा कैंट बोर्ड का स्टाॅफ बताकर बैंक से लोन लेने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद हमने सभी सेक्शन से इसकी रिपोर्ट मंगाई थी। ताकि यह पता चल जाए कि किसी सेक्शन से इस तरह का कोई दस्तावेज तो जारी नहीं किया गया है। स्कूल और अस्पताल को छोड़कर बाकी सभी सेक्शन की रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में किसी भी सेक्शन से कोई दस्तावेज जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अब बैंक को पत्र लिखकर कमल कुमार द्वारा कैंट बोर्ड से संबंधित दिए गए दस्तावेज की मूल काॅपी मंगाई जा रही हैं। इसके बाद दोषी पाये जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

दस से बाहर लोगों ने लिया है बैंक से लोन

जांच पड़ताल के दौरान यह खुलासा हुआ कि कमल कुमार के अलावा दस से बारह और लोगों ने कैंट बोर्ड का स्टाॅफ बताकर बैंक से लाखों रूपये का लोन लिया है। ये स्टाॅफ कैंट बोर्ड के हैं या इन्होंने भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लिया ह,ै इसकी भी रिपोर्ट सीईओ राठौर ने अपने विभाग से मांगी है। इधर, कैंट बोर्ड के कुछ कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।