उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धड़ल्ले से तंबाकू का अवैध कारोबार हो रहा है। ब्रांडेड तंबाकू कंपनियां जहां भारी टैक्स देकर अपना ब्रांड मार्केट में बेच रही हैं, वहीं तस्करी कर प्रदेश में आने वाले तंबाकू को कारोबारी सादी पन्नी में बाजार में उतार रहे हैं। शहर के हर गली मोहल्ले में इसका कारोबार चल रहा है। बेरोक टोक बिक रही तंबाकू की इन पन्नियों पर न कोई प्रिंट रेट है। और न ही सरकार के नियम के हिसाब से पैकेट पर कोई वॉर्निंग लिखी है। तम्बाखू का यह काला धंधा दून में चरम पर है। प्रिंट न होने की वजह से टैक्स देने का तो सवाल भी पैदा नहीं होता।देवभूमि इंसाइडर की टीम राजधानी की गलियों में चरम पर चल रहे इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंची। हमारी टीम ने कई ऐसे ठिकानों पर जाकर अवैध कारोबारियों को अपने खुफिया कैमरे में कैद किया। कारोबारी खुलेआम थोक में खरीददारी करने वालों को विकल्प दे रहे हैं। देखिये यह खास रिपोर्ट।