Read in App


• Mon, 21 Dec 2020 4:41 pm IST


पैसों के लालच में थमाई जा रही जाली कोरोना रिपोर्ट


यूथ फाउंडेशन पीरुमदारा के आर्मी की तैयारी कर रहे छात्रों को रामनगर पीपीपी मोड पर गए संयुक्त चिकित्सालय के लैब में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा 100 से ज्यादा युवकों से 500 से 1000 रुपए लेकर थमाई गई कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट का मामला सामने आने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया ।आपको बता दें कि लैब कर्मचारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के एवज में युवकों से 500 से 1000 रुपए लिए गए,जबकि संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना की रिपोर्ट फ्री में होती हैं।वहीं इस मामले में कर्मचारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट में नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक की मुहर भी लगी हुई है जबकि साइन किसी और के हैं

।इस विषय में नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि उसमें जो साईंन किये गए है वह उनके नहीं है जिसको लेकर वह रामनगर कोतवाली में एफ आई आर कराने जा रहे हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में 2 माह पूर्व से रेपिड एंटीजन नहीं किए जा रहे हैं।नोडल अधिकारी का कहना है कि 100 से ज्यादा युवकों को 21 तारीख को ही 27 दिसंबर की रिपोर्ट दी गई है. जबकि इस फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट के एवज में ₹500 से 1000हज़ार रुपये लिए  गए हैं।वहीं रामनगर चिकित्सालय के निदेशक राकेश ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में भी आया हैं वहीं उनके द्वारा भी रामनगर कोतवाली में तहरीर देने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।