Read in App


• Mon, 28 Dec 2020 4:56 pm IST


साइबर ठगों के निशाने पर हैं उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी



देहरादून। साइबर ठगों के निशाने पर आजकल उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी है। साइबर ठग बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से अपनी मजबूरी बताकर अपने खाते में पैसे डलवाते हुए धोखाधड़ी कर रहे हैं। दो माह के भीतर एक दर्जन से अधिक मामले साइबर थाने में इस तरह के आ चुके हैं। ऐसे में देहरादून वालों को सावधान हो जाने की आवश्यकता है क्योंकि साइबर अपराधियों की निगाहें दूनवासियों पर है। ये अपराधी आईएएस से लेकर पीसीएस अधिकारी तक को अपने चंगुल में फंसाने में जुटे हुए हैं। 

केस वन- कुछ माह पहले एएसपी स्वपन किशोर सिंह की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से 20-25 हजार रूपये की मांग की गई। ठग ने इस आईडी से दोस्त की बेटी की तबीयत खराब होने की बात कहकर मदद मांगी थी। बाद में इसका खुलासा हुआ। 

केस टू- कुछ दिन पहले सचिवालय में तैनात एक पीसीएस अधिकारी के नाम से ठगों ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उनके ही दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। दोस्त कुछ समझ पाते इतने में अधिकारी को फर्जीवाड़े की सूचना मिली। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए किसी को भी पैसे नहीं देने की बात कही।