Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 4:46 pm IST


अब तो कर ली खुद से शादी, चार लोग क्या कहेंगे?


खुद से शादी करने वाली लड़की का विडियो देखा? उसको तो पागलखाने में डाल देना चाहिए। सायकायट्रिस्ट को दिखाओ। अरे वो तो पागल है चलो माना, लेकिन उसके घरवाले भी पागल हैं क्या कि उसको ऐसा करने दे रहे हैं? और विडियो में उसके आसपास नाचने वाले लोग भी कैसे हैं? उन्होंने भी नहीं समझाया उसे? और वो पंडित जी? वो कौन से विधि विधान का पालन कर रहे थे जो उसकी सिंगल की शादी करवा दी? ये वो ताने और फब्तियां हैं जो चार लोग अब भी कसे जा रहे हैं, क्षमा बिंदु पर।

अगर आप किसी जंगल में नहीं रहते हैं तो आपको ये खबर जरूर मालूम होगी कि गुजरात की रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदु नाम की लड़की ने एक छोटी सी सेरेमनी में खुद से शादी कर ली। इसमें बाकायदा पंडित जी ने मंत्र पढ़े, माता पिता ने आशीर्वाद दिया और करीबी दोस्तों ने ठीक उसी तरह से खुशियां मनाईं जिस तरह एक परंपरागत शादी में किया जाता है। इस तरह की शादी को अंग्रेजी में कहते हैं सोलोगैमी (sologamy)। क्षमा बिंदु का मानना है कि दूसरी महिलाओं का जीवन देखने के बाद मैंने ये फैसला किया कि खुद से प्यार करना ज्यादा जरूरी है। शादी या रिलेशनशिप में जो भी आप अपने पार्टनर पर खर्च करते हो, चाहे पैसे हों या इमोशन, वह आप अपने ऊपर खर्च करो, एक अलग तरह की खुशी मिलेगी।

क्षमा बिंदु ने इस शादी को पूरी तरह से खुद से प्यार करने का एक तरीका बताकर जस्टिफाई करने की कोशिश की। भारत में भले ही ये शादी पहली ऑफिशल सोलोगैमी हो लेकिन खुद से शादी करने का कॉन्सेप्ट विदेश में काफी साल से लोकप्रिय है। 1993 में अमेरिका की लिंडा ने खुद से शादी की तो 2003 में जेनिफर ने नीदरलैंड्स में ऐसी शादी रचाई। लेकिन 2022 में भारत में जब ऐसा पहला केस सामने आया तो यह बात बहुतों के गले से नहीं उतरी। लोगों ने न जाने कितने सवाल उठाकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। क्योंकि शादी को लेकर जो अवधारणा है, उसके खिलाफ कोई भी कदम गले से उतरना आसान नहीं है। वे मान नहीं सकते थे कि कोई लड़की खुद से शादी करके क्या जताना चाहती है। हम लड़के मर गए थे क्या, हमसे कर लेती शादी! क्षमा बिंदु की शादी की खबर के नीचे आने वाले हजारों की तादाद में कॉमेंट्स में एक बात यही कॉमन नजर आई। कोई यह कहकर खिल्ली उड़ाता दिखाई दिया कि अगर खुद से बोर हो जाएगी कुछ दिनों में तो क्या खुद से तलाक लेगी? हनीमून मनाने भी अकेले जाएगी? सुहागरात में क्या करेगी?

इन सब सवालों पर हंसने के बाद अगर हम थोड़ा सीरियस होकर सोचें और समझने की कोशिश करें तो पाएंगे कि ये भले ही सेल्फ लव के नाम पर किया गया विवाह हो लेकिन ऐसा करके क्षमा ने समाज के उन तमाम लोगों के ऊपर से उनके घरवालों के प्रेशर को रिलीज करने की शुरुआत कर दी है जो हमेशा एक ही सवाल उनसे किया करते हैं, शादी कब कर रहे हो? इस प्रेशर को अपने यहां लगभग हर सिंगल व्यक्ति महसूस करता है और कई बार प्रेशर में आकर गलत फैसले लेकर खराब शादी में जिंदगी जीने को मजबूर भी हो जाता है। एक खराब शादी में रहना क्या खुद से शादी करने से बेहतर है? उम्मीद है इस तरह की शादी की बात सुनकर समाज के उन चार लोगों को अक्ल आए जो हमेशा शादी कब करोगी का सवाल पूछ पूछकर जीना दूभर किए रहते हैं। क्षमा ने जो किया वह उन्हीं चार लोगों के मुंह पर तमाचा है और साथ ही यह सिर्फ एक प्रतीक है यह बताने का कि मेरे लिए मेरा वजूद अहम है, मैं आज से अपनी पहले से ज्यादा देखभाल करूंगी, मैं अपनी खुशियों का भी उतना ही खयाल रखूंगी जितना मैं दूसरों का रखती हूं और खुद की इच्छाओं का दमन करके झूठी मुस्कान नहीं बिखेरती फिरूंगी।

तो कब तक अकेले खुश रहोगी? और तब क्या जब खुद पर गुस्सा आया या किसी लड़के से प्यार हो गया तो तलाक लोगी कि नहीं? जहां तक खुद से तलाक का सवाल है तो पिछले साल ब्राजील की एक मॉडल क्रिस ने खुद को तलाक भी दे दिया है क्योंकि सोलोगैमी के 90 दिन के अंदर ही उन्हें एक व्यक्ति से प्यार हो गया था। तो सवाल यहां समाज के तानों से बचकर खुश रहने का है, अगर कोई अपनी लाइफ में खुश है बिना शादी के तो भी अच्छा, खुद से शादी कर ले तो भी अच्छा और उसके बाद किसी से प्यार हो जाए और उससे शादी कर ले तो भी हमारा और आपका खाना हजम होने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आनी चाहिए।

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स