अमेरिका ने घोषणा की है कि वह ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों समेत कुछ गैर-आव्रजक श्रेणियों को पांच साल के लिए रोजगार प्राधिकार कार्ड उपलब्ध कराएगा। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा कि वह कुछ गैर-नागरिकों के लिए प्रारंभिक और नवीकरण ईएडी के लिए रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (ईएडी) की अधिकतम वैधता अवधि को बढ़ाकर 5 साल कर रहा है।
संघीय एजेंसी ने कहा कि इनमें शरण या निष्कासन रोकने, आईएनए 245 के तहत स्थिति का समायोजन और निर्वासन या निष्कासन को रद्द करने के लिए आवेदन शामिल हैं।
अधिकतम ईएडी वैधता अवधि को बढ़ाकर 5 साल करने का उद्देश्य अगले कई वर्षों में नवीकरण ईएडी के लिए प्राप्त होने वाले नए फॉर्म आई-765, रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन की संख्या को कम करना है। यह संबंधित प्रसंस्करण समय और बैकलॉग को कम करने का प्रयास है।