महंगाई दर में लगातार कमी आ रही है। इसका शीर्ष 7.8 फीसदी का था जो अब कम हो रहा है। महंगाई को नियंत्रण में करने की आरबीआई की कोशिशों का असर दिखा है लेकिन अब भी यह 6 फीसदी सीमा से ज्यादा है। हम धीरे-धीरे महंगाई दर को 4 फीसदी पर लाने का लक्ष्य तय करेंगे। इसके लिए अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर कोई असर नहीं पड़े, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
एक साक्षात्कार में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, आगे चलकर उच्च महंगाई पर काबू पाया जाएगा। इसके अलावा, देश के आर्थिक हालात पहले के मुकाबले बेहतर नजर आ रहे हैं। महामारी के बाद केंद्रीय बैंक ने जल्दी और सही कदम उठाए हैं। कच्चे तेल के साथ दूसरी कमोडिटीज की कीमतें भी कम हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिरता को लेकर चिंता नहीं है और आरबीआई स्थिति को देखकर फैसला कर रहा है।