Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Sep 2022 12:07 pm IST

बिज़नेस

सोना-चांदी हो गया सस्ता, जानें आज कितना गिरा गोल्ड सिल्वर का रेट


भारतीय सर्राफा बाजार ने आज (बुधवार), 28 सितंबर की सुबह सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में बीते दिन की तुलना में कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ 49368 रुपये तक आ गया है जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव घटकर 54193 रुपये पहुंच गया है.आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, बुधवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 49170 रुपये में बिक रहा है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 45221 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के घटकर 37026 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 28880 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 54193 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने-चांदी के दाम घट गए हैं.  999 और 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज  161 रुपये घट गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 148 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 121 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 95 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1,198 रुपये सस्ती हो गई है.