Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 7:53 pm IST

बिज़नेस

इंडोनेशिया की कंपनी को सौंपा गया कोयला आयात करने का जिम्मा


सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने ऊर्जा उत्पादक कंपनियों के लिए 7.91 लाख टन कोयला आयात करने का जिम्मा इंडोनेशिया की कंपनी बारा दया एनर्जी (Bara Daya Energi) को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार इस आयातित कोयले की आपूर्ति अगस्त और सितंबर महीने में उर्जा कंपनियों को दी जानी है। 



आपको बता दें कि बीते अप्रैल और मई महीने में भीषण गर्मी के बीच ऊर्जा उत्पादक कंपनियों के पास कोयले की कमी होने से देश में बिजली की निर्बाध आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उसी के बाद सरकार ने कोयला आयात करने का फैसला लिया था। 


सूत्रों के अनुसार ईस्ट और वेस्ट कोस्ट सप्लाई के लिए मीडियम टर्म टेंडर के लिए एल1 वेंडर को नौ जुलाई को ठेका पत्र जारी किया गया था।  

आपको बता दें कि जिन ऊर्जा निर्माता कंपनियों ने कोल इंडिया के आयातित कोयले को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है उनमें सीईएसई, आधुनिक पावर, रत्तन इंडिया, साई वर्धा, अवंथा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, केएसके और एबीसी इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं। 

कोल इंडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 2022 के अगस्त महीने में जहां 4.295 लाख टन कोयले का आयात किया जाना है, वहीं सितंबर महीने में 3.615 लाख टन कोयला आयात होना है।