Read in App


• Thu, 28 Sep 2023 11:02 am IST

बिज़नेस

यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में 44 फीसदी बढ़ीं भर्तियां, दो महीने तक बंद हो सकता है हीरे का आयात


यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में अगस्त में 44 फीसदी भर्तियां बढ़ी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के दौरान 2020 में इस क्षेत्र के रोजगार में 47 फीसदी की गिरावट आई थी। 2021 में 27 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, उसके बाद फिर से इस उद्योग के रफ्तार पकड़ने से भर्तियों में तेजी आ गई है। भारत ने पर्यटन निर्माण प्रोजेक्ट में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूदी दे दी है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में और तेजी आ सकती है। टियर-2 शहरों जैसे जयपुर में अगस्त में 34 फीसदी, अहमदाबाद में 33%, बड़ौदा में 25% और चंडीगढ़ में 33% भर्तियां बढ़ी हैं।
वैश्विक मांग में कमी और घरेलू कंपनियों के पास बढ़ते भंडार के बीच रत्न व आभूषण उद्योग ने अपने सदस्यों से 15 अक्तूबर से दो महीने के लिए कच्चे हीरों का आयात बंद करने को कहा है। उसके बाद इसकी फिर समीक्षा होगी। अमेरिका व चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से ढीले पॉलिश वाले हीरे और आभूषणों की मांग पिछली कई तिमाहियों में प्रभावित हुई है। उद्योग के सर्कुलर के मुताबिक, जनवरी-अगस्त में हमारा निर्यात 25 फीसदी घटा है। सितंबर में भी ऐसा ही रुझान है। इसलिए, आकलन किया गया कि कच्चे हीरों के आयात को रोकने से उद्योग को मांग व आपूर्ति के बीच संतुलन को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी।