Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 5:25 pm IST

बिज़नेस

जापान के बड़े व्यापारी नेताओं से मिले प्रधानमंत्री मोदी


अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो में जापानी मल्टीनेशनल कंपनी एनईसी कॉर्पोरेशन नोबुहिरो एंडो के अध्यक्ष के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान दोनों के बीच भारत में स्मार्ट शहरों और शिक्षा में सहयोग पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उन्होंने जापान के कारोबारी नेताओं के साथ गोल मेज बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि प्रधानमंत्री 24 मई को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम किशिदा के साथ बैठक दोनों नेताओं को मार्च में आयोजित 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन से अपनी बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापान के बड़े कारोबारी नेताओं के साथ गोल मेज बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पीएम मोदी जापान की टॉप-30 कंपनियों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों से मिले। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापारी नेताओं को व्यापार को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए किए गए हालिया सुधार कार्यों के बारे में अवगत कराया। के लिए भारत द्वारा किए गए हालिया सुधारों के बारे में जापानी व्यापार जगत के नेताओं को अवगत कराया और उन्हें 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' के लिए आमंत्रित किया।