Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 7:18 pm IST


ये कंपनी लॉन्च करने वाली है मेड इन इंडिया EV चार्जिंग स्टेशन, ऐसे करेगा काम


BSE लिस्टेड जी जी इंजीनियरिंग लिमिटेड (G G Engineering Ltd.) ने अपनी नई प्रोडक्ट लाइन, ईवी चार्जिंग स्टेशन को लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट लाइन को बढ़ाने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन डेवलप करने का प्लान बनाया है. EV चार्जिंग स्टेशन को 3 KW से 22 KW तक डेवलप किया जाएगा. जल्द ही कंपनी इसका निर्माण शुरू कर देगी. इन स्टेशनों का उपयोग 2/3/4 पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जाएगा.


कंपनी ने बताया कि 3 महीनों में प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा प्रोडक्ट पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा.

हाल ही में कंपनी ने जीजी ईसीओ (GG ECO) का निर्माण शुरू किया है, जो किसी भी स्थान पर गीले/जैविक/खाद्य/बगीचे के कचरे के प्रबंधन के लिए पूरी तरह से स्वचालित प्रणाली है. स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर कंपनी ने इस पहल को शुरू किया है. जीजी इंजीनियरिंग ने भारत का पहला फुल ऑटोमैटिक और स्मार्ट आरवीएम (smart RVMs) लॉन्च किया है.