Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Sep 2023 11:14 am IST

बिज़नेस

आरआर काबेल बनेगी दो दिन में सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी, पढ़ें व्यापार जगत की अहम खबरें


बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली आरआर काबेल बुधवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी। यह पहली  कंपनी होगी, जो प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बंद होने के दो दिन के भीतर सूचीबद्ध होगी। सूचीबद्धता के जल्दी होने से कंपनियों के साथ निवेशकों को भी लाभ होगा। कंपनी को व्यापार करना आसान होगा जबकि निवेशकों को निवेश के लिए शीघ्र कर्ज और नकदी प्राप्त होगी। आरआर काबेल ने 1,964 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका इश्यू 18.69 गुना भरा था। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अगस्त में शेयरों की सूचीबद्धता के समय को आधा कर आईपीओ बंद होने के बाद तीन दिन कर दिया था। पहले आईपीओ बंद होने के बाद 6 दिन में शेयर सूचीबद्ध करना होता था। यह नियम एक सितंबर से स्वैच्छिक है। एक दिसंबर के बाद यह अनिवार्य हो जाएगा।