Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 5:43 pm IST


शुरुआती झटके के बाद बंद होते-होते संभला बाजार, सेंसेक्स 53,177 और निफ्टी 15,850 पर बंद हुआ


शेयर बाजार में मंगलवार को भी उठापटक का दौर जारी रहा। ग्लोबल मार्केट में मंदी की खबरों के बीच जब भारतीय बाजार खुले तो सेंसेक्स पहले 700 अंक तो निफ्टी 200 अंकों तक नीचे चला गया। हालांकि बाद में बाजार संभलता नजर आया और सेंसेक्स व निफ्टी 50 हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।



सेंसेक्स अपनी पिछली क्लोजिंग 53161.26 से 16.17 अंक ऊपर 53177.45 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी अपनी कल की क्लोजिंग 15832.05 से 18.15 अंक चढ़कर 15850.20 पर बंद होने में सफल रहा। इससे पहले लगभग-लगभग पूरे दिन दोनों इंडेक्स बाजार में लाल निशान में ही कारोबार करते नजर आए थे। बाजार में आई सुस्ती का कारण बैंकिंग और आईटी शेयरों का टूटना था।


मंगलवार को निफ्टी बैंक को छोड़कर  निफ्टी के सारे सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। सिर्फ निफ्टी बैंक 168.80 अंकों की गिरावट के साथ 33642.20 पर बंद हुआ है।