Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 11:26 am IST


एशिया और मध्य-पूर्व देशों में हवाई किराया बढ़ाने में भारत सबसे आगे, 41 फीसदी बढ़ा मार्च तिमाही में


कोरोना काल के बाद हवाई किराया बढ़ाने के मामले में भारत एशिया और मध्य पूर्व देशों में शीर्ष पर रहा है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एशिया-पैसिफिक के अध्ययन में पता चला है कि भारत में हवाई किराया 41 फीसदी बढ़ा है। संयुक्त अरब अमीरात में 34 फीसदी, सिंगापुर में 30 फीसदी व ऑस्ट्रेलिया में 23 फीसदी किराया बढ़ा है।

अध्ययन में पाया गया कि 2023 की पहली तिमाही में भारत, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और जापान सहित कई बाजारों में घरेलू हवाई किराये में वृद्धि जारी रही है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किराये में मामूली कमी आई है। एसीआई एशिया-पैसिफिक का तर्क है कि एयरलाइंस कम प्रतिस्पर्धा और महामारी के दौरान हुए मुनाफे को बढ़ाने और नुकसान की भरपाई के लिए दबी हुई मांग को भुना रही हैं। अध्ययन के मुताबिक, हवाईअड्डे भारी परिचालन और पूंजीगत खर्च के बावजूद यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।