Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 11:11 am IST

बिज़नेस

IPO: शेयर बाजार से चार कंपनियां बाजार से जुटाएंगी 4500 करोड़, सोमवार को की जाएगी घोषणा


इस हफ्ते 4 कंपनियां शेयर बाजार से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाएंगी। इनके अलावा नवंबर के अंत में दो और कंपनियां बाजार में उतर सकती हैं। ऐसे में निवेशकों को आईपीओ में पैसा लगाने के लिए अच्छा मौका मिल रहा है। इसमें डीसीएक्स सिस्टम का इश्यू 31 अक्तूबर से खुलेगा और 2 नवंबर को बंद होगा। इसका भाव 197 से 207 रुपये तय किया गया है। कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाएगी।



बीकाजी फूड्स का इश्यू 3 से 7 नवंबर तक खुलेगा। कंपनी भाव और कितना रकम जुटाएगी, उसकी घोषणा सोमवार को करेगी। ग्लोबल हेल्थ में कम से कम  निवेशक 44 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं जबकि फ्यूजन में 40 शेयरों के लॉट के लिये बोली लगाई जा सकती है। डीसीएक्स में 72 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। इसके बाद  निवेशकों को इसके गुणक में बोली लगानी होगी। वैसे पिछले साल आए ज्यादातर आईपीओ से निवेशकों को घाटा मिला है, लेकिन इस साल आये ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को फायदा दिया है।