Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 3:57 pm IST

बिज़नेस

5जी ऑक्शन की बोली 1,49,855 करोड़ रुपये तक पहुंची, अभी जारी रहेगी नीलामी


देश में पहली बार हो रही 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी चार दिनों में अब तक 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां लग चुकी हैं। शुक्रवार तक 5जी ऑक्शन की प्रक्रिया के 23 राउंड पूरे हो चुके हैं। अगले दिन भी 5जी ऑक्शन की नीलामी प्रक्रिया जारी रहेगी।

इससे पहले गुरुवार को दूरसंचार मंत्रालय की ओर से बताया गया  था कंपनियों की ओर से 16 राउंड में कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं जा चुकी हे। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा था कि उद्योग जगत 5जी सेवाओं को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।