Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 3:45 pm IST


" Doon Defence Career Point " डिफेंस में कैरियर बनाने वाला एक अग्रणी शिक्षण संस्थान


राजधानी देहरादून के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी (पीजी) कॉलेज के पास डीएल रोड़ पर स्थित ' दून डिफेंस करियर प्वाइंट  ' अपने नाम के ही अनुरूप देश की युवा पीढ़ी का डिफेंस में कैरियर बनाने को प्रतिबद्ध एक अग्रणी शिक्षण संस्थान है । सन् २०१२ से शुरू करके अब तक  लगभग 800 युवाओं को उनका मुकाम हासिल करवा कर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर यह इंस्टीट्यूट आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है । इस इंस्टीट्यूट में एनडीए, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड, असिस्टेंट कमांडेंट सीडीएसई - एसएससी बैंक और इंडियन आर्मी में चयन के लिए कोचिंग कराई जाती है । वर्ष 2011  - 12 में 72%, वर्ष 2012-13 में 82% एवम 2013 से 2017 तक लगातार 84% रिजल्ट दे चुके इस संस्थान का सफर उपलब्धियों भरा है । 2016- 17 में एनडीए की लिखित परीक्षा में 84% परिणाम देकर इसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था । इस इंस्टीट्यूट की हेड ऑफ डिपार्टमेंट ( गणित ) श्रीमती मोनिका नौटियाल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए सर्वे के आधार पर स्वामी विवेकानंद अवार्ड से डीएवी ( पीजी ) कॉलेज में सम्मानित किया जा चुका है ।

इस इंस्टीट्यूट के निदेशक जेपी  नौटियाल सर का उद्देश्य युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य स्वर्णिम बनाने का है । दून डिफेंस करियर प्वाइंट छात्र छात्राओं में अपनी तैयारियों को सशक्त बनाने के लिए सेना से अवकाश प्राप्त अनुभवी जूनियर अधिकारी तथा जवान शारीरिक दक्षता एवम एसएसबी साक्षात्कार के लिए सटीक दिशा निर्देश उपलब्ध कराता है जिसके फलस्वरूप आज इस इंस्टीट्यूट में न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के विभिन्न राज्यों से विद्यार्थी प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । इस इंस्टिट्यूट द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 10 होनहार बच्चों को न केवल नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है वरन् ड्रेस और शिक्षा सामग्री भी संस्थान की ओर से मुहैया कराई जाती है । कई  सामाजिक संगठनों के साथ संयुक्त रूप से दून डिफेंस करियर प्वाइंट इंस्टीट्यूट ब्लड डोनेशन, सांस्कृतिक और खेल जैसे आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभागी बनता रहा है ।