Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 11:02 am IST

बिज़नेस

एलआईसी का लाभ 5 गुना से अधिक बढ़कर 13191 करोड़, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 35997 करोड़ का शुद्ध मुनाफा


हालांकि, एलआईसी की कुल आय 2,15,487 करोड़ से घटकर 2,01,022 करोड़ रह गई। पहले साल की प्रीमियम से कमाई भी घटकर 12,852 करोड़ रह गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एलआईसी का शुद्ध लाभ करीब 9 गुना बढ़कर 35,997 करोड़ पहुंच गया।एलआईसी ने बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 2022-23 के लिए प्रति शेयर तीन रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है। उधर, मार्च, 2022 अंत तक कंपनी का सकल एनपीए 6.03 फीसदी से घटकर 2.56 फीसदी के स्तर पर आ गया। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीन सत्रों की तेजी से एलआईसी का निवेश मूल्य बढ़कर 44,670 करोड़ रुपये पहुंच गया। 30 जनवरी को यह 30,122 करोड़ रुपये और 27 जनवरी को यह 56,142 करोड़ रुपये था। अप्रैल से अब तक एलआईसी के निवेश मूल्य में 5,500 करोड़ की तेजी आई है। एलआईसी का अदाणी पोर्ट एंड एसईजेड में 9.12 फीसदी हिस्सा है। बुधवार को इसमें निवेश मूल्य 14,145 करोड़ रहा। अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश मूल्य 12,017 करोड़ रहा।