Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 10:55 am IST

बिज़नेस

फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 18050 के नीचे


अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार चाैथी बार ब्याज दरोंं में 75 बेसिस प्वाइंट  की बढ़ोतरी की है। फेड ने साथ ही यह भी कहा है कि ब्याज दरों में वृद्धि अभी जारी रहेगी। फेडरल रिजर्व के इस फैसले का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। वायदा कारोबार के एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती सेशन में सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी कमजोरी के साथ 18000 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया। सेंसेक्स गुरुवार को 394 अंकों की गिरावट के साथ 60511 के स्तर पर और निफ्टी 114 अंकों की गिरावट के साथ 17968 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में रिलेक्सो के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट जबकि कर्नाटका बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत की तेजी दिख रही है।