Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 5:47 pm IST

बिज़नेस

इस साल के अंत तक ई-रूपी से हर दिन 10 लाख लेनदेन का लक्ष्य, पढ़ें व्यापार की प्रमुख खबरें


आरबीआई ने इस साल के अंत तक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) से हर दिन लेनदेन को बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा है। अभी देश में ई-रूपी के जरिए प्रतिदिन करीब 5,000 से 10,000 लेनदेन होते हैं। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबि शंकर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीबीडीसी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 13 लाख है। इनमें तीन लाख मर्चेंट हैं। रबि शंकर ने कहा कि यूपीआई लेनदेन की संख्या को देखते हुए ई-रूपी के जरिये लेनदेन को हर दिन 10 लाख तक पहुंचाना मुश्किल काम नहीं है। केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में सीबीडीसी को लॉन्च किया था। इस साल अप्रैल अंत तक इसके यूजर्स की संख्या सिर्फ एक लाख थी।