Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 4:51 pm IST


Dehradun Sowa Rigpa Branch Clinic की नई शाखा स्थापित


महानगर देहरादून के किशन नगर चौक क्षेत्र में, होटल ललित पैलेस के पास Sowa Rigpa Branch Clinic का विधिवत उद्घाटन 27 सितंबर, 21 को माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल ' गामा ' द्वारा किया गया ।
बहुत ही मामूली एवम वाजिब परामर्श शुल्क वाला यह क्लिनिक अनेक रोगों जैसे कैंसर, हृदय रोग, त्वचा रोग, बवासीर, पेट के रोग, मधुमेह आदि के इलाज की सुविधा प्रदान करता है ।
इस शाखा सहित इस क्लिनिक की देहरादून में 5 एवम भारत में लगभग 66 शाखाएं हैं । किशन नगर क्षेत्र के अलावा सहस्त्रधारा, राजपुर, क्लीमेंटाउन और चकराता क्षेत्र में भी यह क्लिनिक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है ।
इस क्लिनिक में  Dr. Pema Namdol, जोकि Bachelor of Tibetan Medecine (BTMS) में धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश से प्रशिक्षित हैं, अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । उनके अनुसार इस क्लिनिक में मरीजों की जांच आंख, जीभ, नब्ज़ आदि देखकर प्राकृतिक रूप से की जाती है ।
यहां पर चिकित्सा में 100 प्रतिशत हर्बल दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है जिनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता । यहां प्रयोग में लाई जाने वाली दवाएं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्मित होकर सारे देश में वितरित की जाती हैं । उनके अनुसार यहां की चिकित्सा पद्वति ऐसी है कि रोग को दबाया नहीं जाता वरन उसे जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जाता है ।
इस क्लिनिक में मिलने वाली अन्य चिकित्सीय सुविधाओं में स्त्री गर्भाशय की समस्या, बच्चेदानी की समस्या, मासिक धर्म की समस्या का उपचार, एक्यूपंक्चर, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, घुटने का दर्द आदि  सम्मिलित हैं ।