DevBhoomi Insider Desk • Mon, 18 Sep 2023 11:23 am IST
बिज़नेस
शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत; सेंसेक्स 250 अंक टूटा, निफ्टी 20150 से फिसला
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। प्रमुख बेंचमार्कट इंडेक्स हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेक्स में 250 अंकों की गिरावट दिखी जबकि निफ्टी 20150 नीचे फिसल गया। सोमवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 163.08 (0.24%) अंक टूटकर 67,675.55 पर जबकि निफ्टी 33.00 (0.16%) अंक कमजोर होकर 20,159.35 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में इज माय ट्रिप के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों के शेयरों में गिरावट के चलते भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 265 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,574 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 62 अंकों या 0.31% की गिरावट के साथ 20130 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।