Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 5:15 pm IST


लोन का न करें सेटलमेंट, नहीं तो हो जायेगा सिबिल स्कोर खराब


लोन लेना किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है तो किसी के लिए बहुत आसान होता है। यह इसलिए क्योंकि यह आपकी कमाई और उसकी बचत पर निर्भर होता है। बैंक या लोन देने वाली कंपनी सबसे पहले आपकी कमाई देखती है और फिर बचत और उसके बाद सिबिल स्कोर का नंबर आता है।

क्रेडिट कार्ड के मामलों में ज्यादा सेटलमेंट होता है दरअसल ज्यादातर लोन सेटलमेंट क्रेडिट कार्ड के मामले में होता है। क्रेडिट कार्ड का लोन महंगे ब्याज वाला और कम समय के लिए होता है। ज्यादातर मामलों में ग्राहक क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं भरते हैं। वे सेटलमेंट कर लेते हैं। लेकिन सेटलमेंट करने पर बैंक आपका स्कोर खराब कर देता है।

सेटलमेंट हुआ तो क्या होगा बैंक अपना पैसा निकालने के लिए एक बार सेटलमेंट तो कर लेता है, लेकिन वह आपकी इस हरकत को सिबिल के पास भेज देता है। यानी आपने पैसा भरा भी और आपका स्कोर भी खराब हो गया। इसलिए सेटलमेंट की बजाय आप चाहें तो बैंक के साथ ब्याज और चार्ज को माफ कराकर समय से पहले बंद कर सकते हैं।