Read in App


• Thu, 5 Oct 2023 5:11 pm IST

बिज़नेस

सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीदारी शुरू की, इस साल ये है लक्ष्य


खाद्य मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने धान की खरीद शुरू कर दी है और अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से लगभग 12.21 लाख टन अनाज खरीदा गया है। मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में 99,675 किसानों से एमएसपी पर 2,689.77 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है।इस साल 411.96 लाख हेक्टेयर के थोड़े अधिक क्षेत्र में बोए गए खरीफ धान की कटाई पिछले सप्ताह शुरू हुई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों ने बफर स्टॉक बनाने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा के लिए एमएसपी पर खरीदारी शुरू की है।मंत्रालय ने चालू सत्र में 521.27 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है जबकि एक साल पहले 496 लाख टन की वास्तविक खरीद हुई थी।