एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत ३ दिन की वर्कशॉप सड़क के कुत्तों की नसबंदी के लिए आईटीबीपी सीमाद्वार में आईजी नार्थ फ्रंटियर निलभ किशोर द्वारा शुरु किया गया। यह ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया द्वारा संचालित किया जा रहा है। अंडर यूनिट कमांड के सभी पशु चिकित्सक और पैरा पशु चिकित्सक इसमें भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईपीएस अपर्णा कुमार DIG आईटीबीपी, डॉ पीयूष पटेल वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक HSI, डॉ आशुतोष जोशी, संयुक्त निदेशक पशु कल्याण बोर्ड, उत्तराखंड सरकार मौजूद थे।
आखिर में तकनीकी सत्र डॉ पीयूष पटेल के साथ शुरू हुआ जो अहमदाबाद, गुज़रात से आए थे।