Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Sep 2023 11:10 am IST

बिज़नेस

शेयर बाजार में भारी बिकवाली; सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 20000 के नीचे पहुंचा


भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया जबकि निफ्टी गिरावट के बाद फिसलकर 20000 के नीचे पहुंच गया। आईओबी के शेयरों में चार प्रतिशत जबकि एचडीएफसी के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 394.58 (0.58%) अंकों की गिरावट के बाद 67,202.26 और निफ्टी 113.96 (0.57%) अंक कमजोर होकर 20,019.35 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के 16 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच भारतीय बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते घरेलू बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 573 अंक या 0.85% की गिरावट के साथ 67,023 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 130 अंक या 0.64% फिसल कर 20,002 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


सेंसेक्स की कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और इंफोसिस नुकसान के साथ खुले, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक बढ़त के साथ खुले। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बुधवार को तीन प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि एचडीएफसी के साथ विलय के बाद 1 जुलाई से उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़ने की संभावना है।