बैंकिंग, वित्तीय और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बेंचमार्क शेयर सूचकांक सोमवार को एक महीने से अधिक समय के सबसे खराब सप्ताह के बाद गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 168 अंक या 0.26% की गिरावट के साथ 63,614 पर कारोबार करता दिखा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43 अंकों यानी 0.23% की तेजी के साथ 19,003 पर खुला कारोबार करता दिखा।सेंसेक्स के शेयरों में से पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और टाइटन गिरावट के साथ खुले, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त के साथ खुले। इंडिविजुअल शेयरों में एसबीआई कार्ड में करीब 7 पर्सेंट की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी सितंबर क्वॉर्टर के प्रॉफिट अनुमानों से चूक गई। एसोसिएट कंपनी को एनएचएआई से 4,428 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिलने के बाद आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयरों में 5% पर्सेंट की तेजी दिखी।