Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 5:30 pm IST


Air India: आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त ने एयर इंडिया के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला


1993 बैच के आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त ने शुक्रवार को एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालते हैं। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव राजीव बंसल से पदभार ग्रहण किया, जो अब तक एयर इंडिया में शीर्ष पर थे।


गौरतलब है कि बीते मंगलवार को देश के वरिष्ठ अधिकारियों में शुमार और वरिष्ठ नौकरशाह विक्रम देव दत्त को एयर इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। अभी हाल में एयर इंडिया का निजीकरण किया गया और उसके लिए बोली टाटा ग्रुप ने जीती थी। अब एयर इंडिया के प्रमुख के तौर पर दत्त के हाथ में सभी कामों की जिम्मेदारी होगी। उन्हें एडिशनल सेक्रेटरी की तनख्वाह पर नियुक्ति दी गई है। दत्त की नियुक्ति का आदेश केंद्र सरकार की पर्सनल मिनिस्ट्री की ओर से जारी किया गया है।