जोमैटो के आईपीओ को लेकर अब तस्वीर साफ होने लगी है. इंफो एज इंडिया ने मंगलवार शाम को जानकारी दी कि वह इस फूड डिलीवरी इकाई के आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (ओएसएस) के तहत बेचेगी. इंफो एज ने बताया कि वह जोमैटो के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी ओएफएस के तहत बेचेगी. इसकी जानकारी कंपनी ने बाजार को दी.
जोमैटो की फंड जुटाने की हालिय योजना के बाद इंफो एज के पास कंपनी की 19 फीसदी हिस्सेदारी है.
जोमैटो के आईपीओ का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. यह देश के उन शुरुआती यूनिकॉर्न कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी, जो भारतीय बाजार पर लिस्टिंग की योजना बना रही है.