Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Sep 2022 11:08 am IST

बिज़नेस

रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर, फेड के निर्णय के बाद 80.45 के लेवल पर पहुंचा


रुपया अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80.28 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 79.98 के स्तर पर क्लोज हुआ था। बुधवार को रुपये ने अपने अब तक के सर्वकालिक निचले स्तर 80.45 का स्तर छू लिया है। वहीं दूसरी ओर, डॉलर में पिछले 20 वर्षों में सबसे बड़ा उछाल आया है।  

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेतहाशा महंगाई पर नियंत्रण के लिए ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। लगातार तीसरी बार वृदि्ध के बाद बैंक का बेंचमार्क फंड दर बढ़कर 3% से 3.25% तक हो गया है। 2023 तक ब्याज दरों के 4.6 फीसदी तक जाने का अनुमान है। इसका असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ने की आशंका है।  इससे बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई और बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। डाऊ जोंस 522 अंक गिरकर 30184 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 205 अंक टूटकर 11,220 अंकों पर बंद हुआ। एसएंडपी भी दो प्रतिशत तक टूटा है।