आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने के रेट में तो मामूली तेजी दिख रही है पर चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले महज 88 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर 49074 रुपये पर खुला। जबकि चांदी के भाव में 2370 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी गई है। देहरादून में सोने का भाव 50,735 प्रति १० ग्राम है , जबकि चांदी का भाव 67,800 प्रति १ किलो है।