हफ्ते के आखिरी काराेबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है। शुक्रवार की सुबह बाजार खुलते समय सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों की बढ़त दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 103.99 अंकों की बढ़त के साथ 61237.87 अंकों पर जबकि निफ्टी 41.60 अंकों की बढ़त के साथ 18232.60 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। इस दौरान रुपया 0.02% बढ़कर 82.7800 प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला। इसे पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह करीब 82.7975 स्तर पर बंद हुआ था।