Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jul 2023 11:18 am IST

बिज़नेस

खाने-पीने की जरूरी वस्तुओं के दाम पर सरकार की बारीक नजर, पढ़ें व्यापार की चुनिंदा खबरें


भारत सरकार जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों के साथ आपूर्ति और मांग पर बारीक निगरानी रख रही है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ग्राहकों और किसानों के साथ संतुलन बनाए रखने की प्रतिबद्धता है। मोटे अनाजों पर आईटीसी के स्टॉम्प लॉन्च पर चौधरी ने कहा, मोटे अनाजों को बढ़ावा देने की जरूरत है। वैश्विक स्तर पर इसकी मांग बढ़ रही है। इससे भारत को बड़ा उत्पादक देश बनने का मौका मिलेगा। आईटीसी एग्री बिजनेस के समूह प्रमुख एस. शिवकुमार ने कहा, कंपनी मोटे अनाजों के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दे रही है।

इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र देश में सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने को लेकर फॉक्सकॉन व वेदांता के अलग-अलग प्रस्तावों का इंतजार कर रहा है।चंद्रशेखर ने कहा, दो निजी भागीदारों ने सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने के लिए संयुक्त उद्यम का प्रस्ताव दिया था। हम उनके प्रस्तावों का इंतजार करेंगे। फॉक्सकॉन इस माह की शुरुआत में वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने के प्रस्ताव से हट गई थी।