DevBhoomi Insider Desk • Sat, 12 Aug 2023 6:38 pm IST
बिज़नेस
भारत को टमाटर सप्लाई करने के लिए नेपाल तैयार; भारतीय बाजारों तक आसान पहुंच की मांग
टमाटर की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए नेपाल दीर्घकालिक आधार पर भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है, लेकिन उसने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य आवश्यक सुविधाओं की मांग की है। नेपाल सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत को बड़ी मात्रा में और दीर्घकालिक आधार पर टमाटर का निर्यात करना चाहती है, लेकिन इसके लिए उसे बाजार और अन्य आवश्यक सुविधाओं तक सुगम पहुंच की जरूरत है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद को बताया था कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू किया है। इसके एक दिन बाद पड़ोसी देश की तरफ से यह मांग आई।