Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 3:02 pm IST

बिज़नेस

20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में सात लोग गिरफ्तार, पीएसयू कंपनी के कार्यकारी सचिव भी चढ़े हत्थे



सीबीआई ने कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में पीएसयू ब्रिज एंड रूफ कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने इसकी जानकारी दी है। सीबीआई ने बताया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19.96 लाख रुपये की कथित रिश्वत के मामले में एक निजी कंपनी के मालिक, निजी व्यक्तियों, ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी के कार्यकारी सचिव (एक लोक सेवक) सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के परिसरों पर कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर, राजकोट और अन्य सहित विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल सबूत और 26.60 लाख रुपये (लगभग) की नकदी बरामद हुई।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में ‘एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल’ के लिए निविदा गुजरात की एक निजी कंपनी को देने से जुड़े 20 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड’ के अध्यक्ष के कार्यकारी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।