Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Aug 2022 5:13 pm IST

बिज़नेस

BJP बनी ‘बेचे जाओ पार्टी’, RBI को बनाया ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’


कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने आरबीआई पर अपने ही बुलेटिन में प्रकाशित रिपोर्ट से पलटने का दबाव बनाया है। आरबीआई की बुलेटिन में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को निजीकरण पर चिंता जताई गई थी। बाद में आरबीआई ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा था कि रिपोर्ट में छपे विचार लेखक के निजी विचार हैं। आरबीआई इससे सहमत नहीं है।



अब कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि उसने आरबीआई पर अपना मत बदलने के लिए दबाव बनाया है। कांग्रेस ने बैंको के निजीकरण के मुद्दे पर सरकार ने श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है।   
कांग्रेस ने बीजेपी पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा है कि यह ‘बेचे जाओ पार्टी’ (BJP) है और इसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कर दिया है। सरकार के दबाव के कारण ही आरबीआई ने अपनी ही रिपोर्ट से यू-टर्न ले लिया।