विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 408 रुपये घटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई।
पिछले कारोबार में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 594 रुपए की गिरावट के साथ 61,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाल रंग में 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 20.83 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार डॉलर इंडेक्स में बढ़त के कारण एशिया में कॉमेक्स सोना लुढ़क गया। बाजार सहभागियों को फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के सख्त होने के संकेतों मिलने का इंतजार है।