Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:51 pm IST


जून में शिखर बनाकर लौटा सेंसेक्स


भारतीय शेयर बाजार 22 जून को मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ. ट्रेड के दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 53,000 के स्तर को पार करते हुए अपना नया शिखर भी बनाया. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बाजार बंद होते समय BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.1% ऊपर रहे. ऑटो क्षेत्र के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखी गई. आइए देखते हैं बाजार में मंगलवार को क्या रहा अहम-मामूली उछाल के साथ बंद होते हुए सेंसेक्स इंडेक्स 52,600 जबकि NSE निफ्टी इंडेक्स 15,750 के करीब रहा.